मैं खुद भी उसकी इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखता था....और पूरी तरह से आज भी नहीं रखता हूं...पर कड़वी सच्चाई ये है कि बहुत से न्यायिक
खासकर अपराधिक प्रकरणों में तो जाने कितनी जिंदगियां दांव पर लगी होती हैं....उसके बावजूद पुलिस सिस्टम की खामियों, नाकाबिल अभियोजन(फरियादी पक्ष के लिए सरकार द्वारा नियुक्त सरकारी वकील), बाबा आदम के जमाने का इन्वेस्टीगेशन सिस्टम और डंडा चलाने वाले पुलिसियों द्वारा हद दर्जे का लापरवाहीपूर्ण और बेवकूफाना साथ ही हरे-हरे नोटों की लीक पर चलने वाला इन्वेस्टीगेशन इत्यादि मिलाकर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर देते हैं कि ऐसे प्रकरणों में तो जो पक्षकार इन परिस्थितियों को जितना अपने काबू में कर ले उतना उसकी किस्मत चमकने की संभावना बन जाती है....बाकी जज की कलम भरोसे....जो पक्षकार जितना पैसा खर्च कर गवाहों, सरकारी वकील, पुलिस को जितना प्रभावित कर पाये उसके लिए चांसेज उतने ही ब्राइट हो लेते हैं और अक्सर वे इसका फायदा उठा ले जाते हैं....
एक वरिष्ठ अभिभाषक महोदय एक दिन कह रहे थे कि जिस देश में चपरासी से लेकर सबसे ऊंचे पायदान पर बैठे व्यक्ति के ईमान का कोई भरोसा नहीं, वहां न्याय को नौटंकी की उपमा देना कतई गलत नहीं है...
इस वकालत के पेशे का एक पहलू ये भी है कि इस नाटक के पात्रों को भी इस पेशे में अपना अस्तित्व बचाये रखने और अपने पक्षकारों के हितों के संरक्षण के लिए कई बार संवेदनाओं से किनारा करना पड़ता है और कई बार समझौते भी करने पड़ते हैं पर फिर भी कुछ एथिक्स हमें इस पेशे में जिंदा रहने और लंबे समय तक टिके रहने के लिए तय करने होते हैं जो इस न्याय-प्रक्रिया और न्यायार्थियों दोनों के लिए ही हितकर साबित होते हैं और जो प्रोफेशनल्स इनकी अनदेखी करते हैं वे कुछ समय तक ही अपनी चमक बिखेरकर विलुप्त हो जाते हैं...
पर इतना तो मान ही लेते हैं कि कुछ मजबूरियों के बावजूद इस नाटक के बहुत-से पात्र खुद इस तरह से लगते हैं कि वे इस नाटक से बावस्ता होते हुए भी वास्तविकता के धरातल पर कुछ यूं नजर आते हैं और उम्मीद की कुछ रोशनी हमारी आंखों तक पहुंच ही जाती है...
बाकी बड़ी-बड़ी बातें करने का यहां कोई मतलब नहीं है बस दुष्यंत कुमार का एक शेर काबिले-गौर है-
तुझे कसम है खुदी को बहुत हलाक न कर,
तू इस मशीन का पुर्जा है, तू मशीन नहीं।
सुंदर! बहुत सुंदर!
ReplyDeleteसही पक्ष रखा.
ReplyDeleteअच्छी शुरूआत है। उम्मीद है आप खुल कर लिखेंगे ताकि इस पेशे के भीतर की सामाजिकता बाहर आ सके। बधाई।
ReplyDeleteवकील साहब बहुत अच्छा लिखा है.इसी प्रकार से लिखें निडर होकर. आप तो स्वंय कानून के जानकार है तब डर किस बात का.आपकी खिदमत में मेरा एक-दो शेर काबिले-गौर है:-
ReplyDelete"खुदा ने पूछा बोल कैसी चाहता है अपनी मौत,
मैंने कहा कि-दुश्मन की आँखें झलक आये ऐसी चाहता हूँ मौत."
"मौत ने पूछा कि-मैं आऊंगी तो स्वागत करोंगे कैसे,
मैंने कहा कि-राहों में फूल बिछाकर पूछूँगा आने में der itni kari कैसे"
इन्टरनेट या अन्य सोफ्टवेयर में हिंदी की टाइपिंग कैसे करें और हिंदी में ईमेल कैसे भेजें जाने हेतु मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com देखें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें.
# निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन: 09868262751, 09910350461 email: sirfiraa@gmail.com, महत्वपूर्ण संदेश-समय की मांग, हिंदी में काम. हिंदी के प्रयोग में संकोच कैसा,यह हमारी अपनी भाषा है. हिंदी में काम करके,राष्ट्र का सम्मान करें.हिन्दी का खूब प्रयोग करे. इससे हमारे देश की शान होती है. नेत्रदान महादान आज ही करें. आपके द्वारा किया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है.
shaadi mubark ho . akhtar khan akela kota rajsthan
ReplyDeleteसिस्टम सही काम करे इसके लिए जरूरी है कि सिस्टम के सब अंग सही ढंग से कार्य करें !
ReplyDeleteजय जय !