Saturday, March 21, 2015

क्लैट 2015 की तैयारी का समय

देश की नामी लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिये प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली परीक्षा क्लैट या कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट इस साल 10 मई को होने जा रही है.  जाहिर है सबसे अच्छे लॉ स्कूल्स में प्रवेश करने से पहले इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारियों में लगे होंगे.

इस साल कई लोगों ने इस परीक्षा में 20 वर्ष की आयुसीमा को लेकर विभिन्न उच्च न्यायालयों में याचिकाएं लगाई थीं.  न्यायालयों ने भी याचिकाकर्ताओं के हक में फैसला सुनाया.  यानी अब पांच वर्षीय एल एल बी अंडर ग्रैजुएट कोर्स में एडमीशन के लिये निर्धारित  आयुसीमा की अनिवार्यता समाप्त हो गई है.  20 वर्ष की आयुसीमा से अधिक के उम्मीदवार भी इस परीक्षा में बैठें ऐसा निर्देश विभिन्न उच्च न्यायालयों ने लखनऊ की डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को दिया है जो इस वर्ष क्लैट को आयोजित कर रही है.

परीक्षा के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है और इसके लिये आनलाइन आवेदन.  http://clat.ac.in पर किया जा सकता है.  लॉ ग्रैजुएट में प्रवेश के लिये होने वाली परीक्षा में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिनमें इंग्लिश,  जनरल नॉलेज, एलीमेंट्री मैथ, लीगल एप्टीट्यूड,  लॉजिकल रीजनिंग आदि विषय होंगे.

Sunday, January 4, 2015

नये साल में नयी शुरूआत

वैसे तो इस ब्लॉग पर अब तक कुछ खास लिखा नहीं गया है... 2010 में इसे बनाने का ख्याल आया कि अपने पेशे और विषय से संबंधित जानकारियाँ और अनुभव इस पर साझा करूँगा.... पर लापरवाही के कारण अन्य ब्लॉग्स की तरह यह भी ठप पड़ा रहा....

काफी समय से लिखने की आदत छूट सी गई थी और बाकी बची कसर फेसबुक की भेंट चढ़ गई... कभी कुछ लिखने लायक लगा तो वहीं लिखकर छोड़ दिया...विषय से इतर किताबों का अध्ययन भी लंबे समय से छूटा हुआ था... नये साल में पढ़ने और लिखने दोनों आदतों को दुबारा जीवित करने का सोचा है... दीगर विषयों पर लिखने के लिये मेरा पुराना दूसरा ब्लॉग है जिसकी लिंक मेरे प्रोफाइल में है... फिलहाल इसी ब्लॉग की बात करूँगा.... अब इस पर निरंतर लिखने का संकल्प है... चूँकि यह विषय आधारित ब्लॉग है इसलिये इसमें दिलचस्पी रखने वालों को यह अच्छा लगेगा ... बाकी अन्य पाठकों को भी कानून संबंधित विषयों पर यहाँ अच्छी जानकारी मिल सकेगी

Sunday, July 4, 2010

'आज से हम भी खुद को बड़ा वकील समझेंगे'

यह किस्‍सा मेरे एक सीनियर जो फौजदारी की वकालत करते हैं, ने हल्‍के-फुल्‍के पलों में सुनाया था....

एक बार वे सिंगापुर में थे तो वहां के मीडिया में एक वकीलसाहब के बारे में उन्‍होंने सुना...वकील साहब फौजदारी के थे और उनका एक मुवक्किल जिस पर किसी व्‍यक्ति को चांटा मारने का आरोप था, उसको उन्‍होंने बरी करवा दिया था... उनके देशभर में बड़े चर्चे हो रहे थे और उस मुकदमे की सफलता से वो बहुत मशहूर हो गये थे...
मेरे सीनियर ने सोचा कि क्‍यूं ना उनसे मिला जाए...वे उनसे मिलने उनके ऑफिस गये और उनको इस सफलता की बधाई दी...उन्‍होंने भी खुद को इस बधाई का पूरा हकदार समझते हुए उसे स्‍वीकारा....उसके बाद मेरे सीनियर से उन्‍होंने परिचय मांगा तो उन्‍होंने अपने बारे में बताया कि वे भी फौजदारी की वकालत करते हैं और कई मर्डर केसेज में सफलतापूर्वक पैरवी कर चुके हैं....इस पर उन वकीलसाहब ने उनको बहुत आदर के साथ बैठाया और काफी समय तक उनके वकालत के अनुभव के बारे में चर्चा करते रहे...
लौटते हुए मेरे सीनियर साहब के मन में यही खयाल आ रहे थे कि- अब तक हमें अहसास ही नहीं था कि हम भी कोई चीज हैं पर आज से हम खुद को बड़ा वकील समझेंगे...

Thursday, February 4, 2010

'हम सब एक न्‍याय नाटक के पात्र हैं'

मैं जब एल.एल.बी. ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा था उन दिनों मेरा एक मित्र जो साथ ही पढ़ता था अदालती सिस्‍टम का मजाक बनाते हुए अक्‍सर कहता था कि- न्‍याय जैसी कोई चिडि़या होती नहीं है, ये अदालतें वगैरह सब इसलिए हैं कि बहुत सारे न्‍यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, वकीलों और उनके सहारे उनके साथ काम करने वाले लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे बस...बड़ी बेबाकी से वो इस न्‍यायिक व्‍यवस्‍था पर कटाक्ष करता रहता था...आज हालांकि वह खुद भी इसी सिस्‍टम का हिस्‍सा है और ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्‍यों को संपादित कर रहा है...

मैं खुद भी उसकी इन बातों से इत्‍तेफाक नहीं रखता था....और पूरी तरह से आज भी नहीं रखता हूं...पर कड़वी सच्‍चाई ये है कि बहुत से न्‍यायिक अधिकारियों, वकीलों और इस पेशे से जुड़े हुए लोगों के समर्पण और कर्तव्‍यनिष्‍ठा के बावजूद एक व्‍यक्ति जो न्‍याय की आस लगाये बैठा है निराश है....और यदि निराश नहीं भी है तो किसी न किसी स्‍तर पर असंतुष्‍ट तो है...कारण ढूंढ़ने की कोशिश करें तो बहुत से कारण गिनाये जा सकते हैं पर बहुत संक्षिप्‍त में मेरे सीनियर के शब्‍दों में कहें तो 'यहां जो जीता वो हारा, जो हारा सो मरा', से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुकदमेबाजी अच्‍छे-अच्‍छे तीसमारखां की गर्मी ठंडी कर देती है तो एक बेचारे पीडि़त की क्‍या हालत बन जाती होगी....और इसका बड़ा गहरा प्रभाव पक्षकारों के भावी जीवन, उनके परिवारों, उनकी आर्थिक स्थिति और उनके स्‍टेटस पर पड़ता है...

खासकर अपराधिक प्रकरणों में तो जाने कितनी जिंदगियां दांव पर लगी होती हैं....उसके बावजूद पुलिस सिस्‍टम की खामियों, नाकाबिल अभियोजन(फरियादी पक्ष के लिए सरकार द्वारा नियुक्‍त सरकारी वकील), बाबा आदम के जमाने का इन्‍वेस्‍टीगेशन सिस्‍टम और डंडा चलाने वाले पुलिसियों द्वारा हद दर्जे का लापरवाहीपूर्ण और बेवकूफाना साथ ही हरे-हरे नोटों की लीक पर चलने वाला इन्‍वेस्‍टीगेशन इत्‍यादि मिलाकर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर देते हैं कि ऐसे प्रकरणों में तो जो पक्षकार इन परिस्थितियों को जितना अपने काबू में कर ले उतना उसकी किस्‍मत चमकने की संभावना बन जाती है....बाकी जज की कलम भरोसे....जो पक्षकार जितना पैसा खर्च कर गवाहों, सरकारी वकील, पुलिस को जितना प्रभावित कर पाये उसके लिए चांसेज उतने ही ब्राइट हो लेते हैं और अक्‍सर वे इसका फायदा उठा ले जाते हैं....

एक वरिष्‍ठ अभिभाषक महोदय एक दिन कह रहे थे कि जिस देश में चपरासी से लेकर सबसे ऊंचे पायदान पर बैठे व्‍यक्ति के ईमान का कोई भरोसा नहीं, वहां न्‍याय को नौटंकी की उपमा देना कतई गलत नहीं है...

इस वकालत के पेशे का एक पहलू ये भी है कि इस नाटक के पात्रों को भी इस पेशे में अपना अस्तित्‍व बचाये रखने और अपने पक्षकारों के हितों के संरक्षण के लिए कई बार संवेदनाओं से किनारा करना पड़ता है और कई बार समझौते भी करने पड़ते हैं पर फिर भी कुछ एथिक्‍स हमें इस पेशे में जिंदा रहने और लंबे समय तक टिके रहने के लिए तय करने होते हैं जो इस न्‍याय-प्रक्रिया और न्‍यायार्थियों दोनों के लिए ही हितकर साबित होते हैं और जो प्रोफेशनल्‍स इनकी अनदेखी करते हैं वे कुछ समय तक ही अपनी चमक बिखेरकर विलुप्‍त हो जाते हैं...

पर इतना तो मान ही लेते हैं कि कुछ मजबूरियों के बावजूद इस नाटक के बहुत-से पात्र खुद इस तरह से लगते हैं कि वे इस नाटक से बावस्‍ता होते हुए भी वास्‍तविकता के धरातल पर कुछ यूं नजर आते हैं और उम्‍मीद की कुछ रोशनी हमारी आंखों तक पहुंच ही जाती है...

बाकी बड़ी-बड़ी बातें करने का यहां कोई मतलब नहीं है बस दुष्‍यंत कुमार का एक शेर काबिले-गौर है-

तुझे कसम है खुदी को बहुत हलाक न कर,
तू इस मशीन का पुर्जा है, तू मशीन नहीं।

Wednesday, February 3, 2010

काला कोट हाजिर है- परिचय पोस्‍ट

वकील मतलब काला कोट....काला कोट जिसके बारे में एक फिल्‍म में मैंने सुना था कि ये काले कोट वाले आपकी जेब तो खाली कर देते हैं पर सारी परेशानियों से बचा लेते हैं....जैसे डॉक्‍टर और अस्‍पताल के बारे में कहा जाता है कि भगवान ऐसी जगहों पर जाने से बचाये....वैसे ही कोर्ट-कचहरी के बारे में भी कहा जाता है....पर अक्‍सर हमें ऐसे काले कोट वालों के पास जाना होता है...
कुछ समय पूर्व वकालत की सनद लेने के बाद अपन भी इस जमात में शामिल हो लिए.....शामिल होने के बाद पता लगा कि ये काम जितना दुरूह समझते थे उससे कहीं ज्‍यादा दुरूह है....पर सफलता का मंत्र एक ही है....इस पेशे के प्रति समर्पण....सो आजकल इसके विविध पहलुओं को सीखने और समझने के प्रयत्‍नों में दिमाग खपाये रहते हैं....पर जितना आप पढ़ते हैं, जितना अनुभव लेते हैं उतनी ही आपकी इसमें रूचि गहन होती जाती है....चूंकि कानून हमारे जीवन के हर पहलू से संबंधित है और उसको प्रभावित करता है सो मानव-जीवन के विविध रंगों की पहचान इस पेशे में आने के बाद और बेहतर होती जाती है....कानून से इतर अन्‍य बातों के बारे में भी जितना अनुभव बटोरने के मौके आपको मिलते हैं वैसे शायद ही किसी पेशे में संभव हों....
मैं तो फिलहाल इस पाठशाला का सबसे नीचे के दर्जे का छात्र हूं....यह ब्‍लॉग इसलिए शुरू किया कि अपने इस पेशे से संबंधित अनुभवों(शुरूआती ही सही) और कानून संबंधी बातों पर कुछ बक-बक कर सकूं और खुद को विद्वान समझने का एक हसीन मुगालता ही पाल सकूं.....और क्‍या पता शायद एक दिन मैं भी बड़ा वकील बन जाऊं