Wednesday, February 3, 2010

काला कोट हाजिर है- परिचय पोस्‍ट

वकील मतलब काला कोट....काला कोट जिसके बारे में एक फिल्‍म में मैंने सुना था कि ये काले कोट वाले आपकी जेब तो खाली कर देते हैं पर सारी परेशानियों से बचा लेते हैं....जैसे डॉक्‍टर और अस्‍पताल के बारे में कहा जाता है कि भगवान ऐसी जगहों पर जाने से बचाये....वैसे ही कोर्ट-कचहरी के बारे में भी कहा जाता है....पर अक्‍सर हमें ऐसे काले कोट वालों के पास जाना होता है...
कुछ समय पूर्व वकालत की सनद लेने के बाद अपन भी इस जमात में शामिल हो लिए.....शामिल होने के बाद पता लगा कि ये काम जितना दुरूह समझते थे उससे कहीं ज्‍यादा दुरूह है....पर सफलता का मंत्र एक ही है....इस पेशे के प्रति समर्पण....सो आजकल इसके विविध पहलुओं को सीखने और समझने के प्रयत्‍नों में दिमाग खपाये रहते हैं....पर जितना आप पढ़ते हैं, जितना अनुभव लेते हैं उतनी ही आपकी इसमें रूचि गहन होती जाती है....चूंकि कानून हमारे जीवन के हर पहलू से संबंधित है और उसको प्रभावित करता है सो मानव-जीवन के विविध रंगों की पहचान इस पेशे में आने के बाद और बेहतर होती जाती है....कानून से इतर अन्‍य बातों के बारे में भी जितना अनुभव बटोरने के मौके आपको मिलते हैं वैसे शायद ही किसी पेशे में संभव हों....
मैं तो फिलहाल इस पाठशाला का सबसे नीचे के दर्जे का छात्र हूं....यह ब्‍लॉग इसलिए शुरू किया कि अपने इस पेशे से संबंधित अनुभवों(शुरूआती ही सही) और कानून संबंधी बातों पर कुछ बक-बक कर सकूं और खुद को विद्वान समझने का एक हसीन मुगालता ही पाल सकूं.....और क्‍या पता शायद एक दिन मैं भी बड़ा वकील बन जाऊं

8 comments:

  1. जरुर बन जायेंगे. मेहनत और लगन से लगे रहिये. अनेक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  2. वकील मतलब कील तो नहीं
    पर चुभेगी कहां किसको खबर नहीं

    वकील साहब वर्ड वेरीफिकेशन की कील
    कर दीजिए निष्क्रिय।

    ReplyDelete
  3. बधाई

    इस पेशे से संबंधित अनुभवों और कानून संबंधी बातों पर कुछ बक-बक करते आप काले कोट वाले बड़े वकील बने। शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  4. सुन्दर शुरआत! बधाई! शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  5. ब्लॉगिंग के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  6. प्रोफेशनल एथिक्स का दामन न छोड़ें , सफलता आपके क़दम चूमेगी .
    हार्दिक शुभ कामनाएं .

    ReplyDelete
  7. वकील साहब मेरा इतना कहना है कि-आप अगर पूरी ईमानदारी और कर्तव्यों का पालन करके तो जरुर एक अच्छे वकील के रूप में पहचान स्थापित करेंगे. बस मेरी एक बात याद रखना कि-पैसे तो एक वेश्या भी कमाती है मगर वो इज्जत नहीं कमा पाती है. पैसों के पीछे मत दौड़ना. वैसे वकालत में दोनों ओर से अच्छी रकम मिलने का चांस होता है. अपने ज़मीर का सौदा मत करना. माना कोई नहीं देख रहा है. मगर उस भगवान से कुछ नहीं छिपाया जा सकता है.

    इन्टरनेट या अन्य सोफ्टवेयर में हिंदी की टाइपिंग कैसे करें और हिंदी में ईमेल कैसे भेजें जाने हेतु मेरा ब्लॉग http://rksirfiraa.blogspot.com देखें. अच्छी या बुरी टिप्पणियाँ आप करें और अपने दोस्तों को भी करने के लिए कहे.अपने बहूमूल्य सुझाव व शिकायतें अवश्य भेजकर मेरा मार्गदर्शन करें.
    # निष्पक्ष, निडर, अपराध विरोधी व आजाद विचारधारा वाला प्रकाशक, मुद्रक, संपादक, स्वतंत्र पत्रकार, कवि व लेखक रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा" फ़ोन: 09868262751, 09910350461 email: sirfiraa@gmail.com, महत्वपूर्ण संदेश-समय की मांग, हिंदी में काम. हिंदी के प्रयोग में संकोच कैसा,यह हमारी अपनी भाषा है. हिंदी में काम करके,राष्ट्र का सम्मान करें.हिन्दी का खूब प्रयोग करे. इससे हमारे देश की शान होती है. नेत्रदान महादान आज ही करें. आपके द्वारा किया रक्तदान किसी की जान बचा सकता है.

    ReplyDelete
  8. देर से ही सही ..हमारी भी शुभकामनाएं स्वीकार की जाएँ !

    ReplyDelete